ईरान ने कहा- हमला हुआ तो देंगे करारा जवाब, कैंसर है इजरायल..इसे जड़ से मिटाना जरूरी

ईरान और इज़रायल के बीच हाल ही में भले ही 12 दिन की जंग के बाद सीजफायर लागू हुआ हो, लेकिन जुबानी हमले अब भी जारी हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इज़रायल को एक बार फिर खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यह कैंसर की तरह है, जिसे जड़ से खत्म करना जरूरी है।खामेनेई ने इज़रायल की तुलना कुत्ते से करते हुए कहा कि यह अमेरिका के पट्टे से बंधा है और वही इसके हर फैसले पर असर डालता है। उन्होंने साफ कहा कि अमेरिका और उसके पालतू इज़रायल से भिड़ने में ईरान को कोई परहेज नहीं है और उसे पीछे नहीं हटना चाहिए।

खामेनेई ने दावा किया कि भले ही फिलहाल युद्धविराम हो, लेकिन इज़रायल पर भरोसा नहीं किया जा सकता। कभी भी हमला हो सकता है और अगर हमला हुआ तो ईरान पूरी ताकत से जवाब देगा। उन्होंने कहा कि बीते महीने की 12 दिन की लड़ाई में भी ईरान ने इज़रायल को कड़ा सबक सिखाया था और अगली बार जवाब और सख्त होगा।गौरतलब है कि इस संघर्ष से पहले अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। अमेरिका का दावा है कि इससे ईरान का यूरेनियम भंडार काफी घटा, लेकिन इज़रायल की खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ईरान के पास अब भी इतना यूरेनियम है कि वह कुछ महीनों में अपनी ताकत वापस पा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *